बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बैंक से 1 लाख 40 हजार निकाल कर स्कूल जा रही शिक्षिका से लूट - Robbery from lady teacher

नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना के पास बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से दिनदहाड़े 1.40 लाख रुपये लूट लिए. वह बैंक से पैसे निकालकर स्कूल जा रही थी. उसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया.

नवादा
नवादा

By

Published : Feb 10, 2021, 6:15 PM IST

नवादा: जिले में झपट्टा मार गिरोह ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. हर दिन लोग इस गिरोह के शिकार हो रहे हैं. महिलाओं को खास टारगेट किया जाता है. ताजा मामले में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से दिनदहाड़े 1.40 लाख रुपए लूट लिए. पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

थाने के पास घटना को दिया गया अंजाम
घटना को नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना के पास अंजाम दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि 'उन्होंने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से राशि की निकासी की थी और रुपये बैग में लेकर स्कूल जा रही थी. तभी पीछे से पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने बैग झपट कर छीन लिया और फरार हो गए.'

ये भी पढ़ेंःतेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें

बता दें कि नवादा में पुलिस सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. अब तक सूनसान इलाकों में ही लूटपाट की घटनाएं होती थी, लेकिन अब पुलिस थाने के सामने भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details