बिहार

bihar

नवादा: 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह

By

Published : Jan 16, 2021, 10:10 PM IST

नवादा में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. जिसे लेकर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा माह को लेकर रुपरेखा तैयार की गई.

नवादा
नवादा

नवादा:जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक होना है.

सुनिश्चित की जाए सहभागिता
सड़क सुरक्षा के दौरान जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम और गतिविधियों में पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालयों, त्रिस्तरीय पंचायती राज्य निकायों, नगर निकायों, एनसीसी, महाविद्यालयों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए. इस मौके पर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने की रणनीति तय की गई.

सड़क सुरक्षा माह की तैयारी

'जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण को लेकर आम और खास लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सुरक्षा माह मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है'- अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी

इन सभी की सहभागिता अपेक्षित
पेट्रोल पम्प डीलरों, परिवहन संघों, अधिकृत वाहन विक्रेताओं, वाहन प्रशिक्षण स्कूलों, पीयूसी सेंटर, चिकित्सकों, रेड क्रॉस सोसाइटी, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजनों इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है. लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details