नवादाः सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने का दावा करती है, लेकिन जिले के पकरीबरावां प्रखंड के लोग अरसे से जर्जर सड़क पर आने-जाने को मजबूर हैं. पकरीबरावां प्रखंड से हसनगंज जाने वाली सड़क पर सालों से अनगिनत गड्ढे हैं. सड़क में गड्ढे होने की वजह से गाड़ी वाले इस इलाके में नहीं आना चाहते हैं. यहां के छात्र-छात्राएं 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ने जाते हैं.
नवादाः जर्जर सड़क की वजह से यहां नहीं आ पाती एंबुलेंस, खटिया पर मरीजों को ले जाते हैं अस्पताल - नवादा
बरसात के दिनों में संकट और बढ़ जाता है. गड्ढों में पानी भर जाते है और रास्ते में गाद जमा हो जाती है, तब तो पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है.
इस इलाके में नहीं आती गाड़ियां
सड़क ठीक नहीं होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है. अचानक कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाए, तो उसे अस्पताल पहुंचाना यहां के लोगों के लिए चुनौती बन जाता है. स्थानीय निवासी मो. जमशेर आलम कहते हैं कि कोई गाड़ी या एम्बुलेंस वाला इधर आने के लिए तैयार नहीं होता है. मरीजों को खटिया पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाते हैं. कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से अनहोनी भी हो जाती है.
पैदल चलकर पढ़ने जाते हैं बच्चे
सड़क से गुजर रहे एक दिव्यांग बताते हैं कि आने-जाने में बहुत परेशानी होती है. बरसात के दिनों में संकट और बढ़ जाता है. गड्ढों में पानी भर जाते है और रास्ते में गाद जमा हो जाती है, तब तो पैदल चलना भी मुहाल हो जाता है. वहीं, एक छात्रा ने कहा कि इलाके में गाड़ी नहीं चलने की वजह से यहां के बच्चे पैदल चलकर ही पढ़ने जाते हैं. जिससे वो थकते तो हैं ही, उनका समय भी बर्बाद होता है.