बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः बाइक और ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत, 2 घायल - हिसुआ थाना क्षेत्र

नवादा में एक बाइक और ऑटो की टक्कर में घायल हुए एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य लोगों को इलाज के लिए पीएससी में भर्ती कराया गया. पढें पूरी खबर...

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Jan 31, 2022, 6:02 PM IST

नवादाःबिहार के नवादा में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली.हिसुआ थाना क्षेत्र (Hisua Police Station) के धमाल पेट्रोल पंप के निकट हुए इस सड़क हादसेमें युवक (Road Accident In Nawada) की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःपटना: सड़क हादसे में युवक की मौत, उग्र लोगों ने आगजनी कर जमकर काटा बवाल

जानकारी के मुताबिक हिसुआ थाना क्षेत्र के धमाल पेट्रोल पंप के निकट एक बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो पलटने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज हिसुआ पीएससी में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ेंःपटना में पुलिस जिप्सी पर पलटा हाईवा, 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 घायल

वहीं, मृतक के परिजन ने बताया कि युवक विनोद कुमार बाजार जाने के लिए खानपुर आ रहा था. तभी ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. मृत युवक की पहचान भूलन विहार निवासी बिहारी प्रसाद यादव के पुत्र विनोद यादव के रूप में की गई है. घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details