नवादा:बिहार के नवादा में ईंट लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने फोरलेन की डिवाइडर पार करते हुए एक मकान में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में उप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- Nawada Road Accident: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत.. महिला घायल
तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटा: मिली जानकारी के अनुसार जिले के नेमदारगंज थाना अंतर्गत मस्तानगंज के पास एनएच 20 पर एक ट्रक का टायर अचानक फट गया. जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पास के मकान में जा टकराई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
"उपचालक की शव ट्रक में ही फंसा है, जिसे जेसीबी के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जख्मी चालक का नाम रामरती कुमार, पिता रामदेव यादव है, जो इस्लाम नगर, चंद्रदीप जम्मू का रहने वाला है. वहीं घटनास्थल पर मृत हुए उपचालक की पहचान कारू मांझी पिता मटरू मांझी के रूप में किया गया है."- निलेश कुमार, एसआई, नेमदारगंज थाना
सड़क किनारे घर में जा घुसा ट्रक: नेमदारगंज थाना के एएसआई ने बताया कि ट्रक में वारिसलीगंज से ईंट लोड किया गया था. ट्रक को कहां ले जाया जा रहा था ये अभी तक नहीं पता चला है. बताया जा रहा है कि ट्रक स्पीड में था, तभी टायर फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया. बहरहाल पुलिस ट्रक से उपचालक को निकालने के प्रयास में जुटी है.