नवादा:जिले के आर एम डब्ल्यू महिला कॉलेज के छात्रों को अब वर्चुअल क्लास रूम के जरिए पढ़ने का मौका मिलेगा. साथ ही घर बैठे देश-विदेश के प्रसिद्ध व्याख्याता की क्लासेज और उनसे मार्गदर्शन ले सकेंगे. इसमें खास बात यह है कि स्टूडेंट्स लाइव सवाल-जवाब भी कर सकेंगे.
इस सुविधा से होनेवाले फायदे के बारे में आर एम डब्लू की छात्राओं का कहना है कि हमलोग जो क्लासेज मिस कर जाते हैं. उसे वर्चुअल क्लासेज के जरिए जान सकते हैं. किसी कारणवश क्लासेज नहीं ले पाते हैं तब भी इसके माध्यम से देश-विदेश में कहीं भी चल रहे क्लेससेज को देख सकते हैं और सवाल-जबाव भी कर सकते हैं.
वर्चुअल क्लासरूम में पढ़ती छात्राएं दरअसल, यह उच्च शिक्षा में प्राध्यापकों की कमी का दंश झेल रहे कॉलेज को पटरी पर लाने के लिए एक कवायद है. आर एम डब्ल्यू महिला कॉलेज मगध विश्विद्यालय से अंगीभूत सरकारी कॉलेजों में से एकमात्र नवादा का ऐसा कॉलेज है. जिसे वर्चुअल क्लास के लिए चयनित किया गया है.
'वर्चुअल क्लासेस की जरूरत'
आरएमडब्लू कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. फूलो पासवान का कहना है कि वर्चुअल क्लासेस और स्मार्ट क्लासेज स्वयं लाइव समय की पुकार है. जिससे यहां बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी कोने से संपर्क किया जा सकता है. इसके माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी ग्रहण की जा सकती है. इसके लगाने से हमारे यहां के बच्चे दूसरी जगह से ज्ञान अर्जन करेंगे और हमारे यहां जो ज्ञान बच्चे को दिया जा रहा है. उसे दूसरी जगह भी प्रसारित किया जा सकेगा.
RMW कॉलेज में चलेगा अब वर्चुअल क्लास वर्चुअल क्लास के ये हैं फायदे
वर्चुअल क्लास में ऑडियो- विजुअल तकनीक के माध्यम से देशभर के व्याख्याता का व्याख्यान न सिर्फ सुन सकेंगे, बल्कि उनसे सवाल-जबाव भी कर सकेंगे. इससे क्लासरूम में इंटरेस्ट न लेनेवाले स्टूडेंट का रुझान भी व्याख्यान की तरफ बढ़ेगा.
ऐसे होंगे प्राध्यापकों की कमी दूर
वर्चुअल क्लास के लिए आरएमडब्लू कॉलेज को चुना गया है. जहां स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं. इसके लिए प्रॉजेक्टर, स्मार्ट क्लास बोर्ड और कंप्यूटर लगाए गए हैं. इसका उद्देश्य है कि ऐसे कॉलेज जहां विषयवार अध्यापकों की कमी है, वहां सैटेलाइट क्लास के जरिए अध्यापकों की मौजूदगी बनाई जाए. ताकि विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा हो सके.