बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या - इलाज के दौरान मौत

लोगों की मानें तो शाम के 6 बजे 3 अपराधियों ने सूर्य प्रकाश की बाइक रुकवाई और गोलियों से भून दिया.

nawada
nawada

By

Published : Feb 9, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 9:16 AM IST

नवादाःबिहार में बेखौफ अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले केकौआकोल थाना इलाके का है. जहां अपराधियों ने आरजेडी के एक कार्यकर्ता को गोलियों से भून दिया. पूरी घटना कौआकोल महुडर मेन राड के पास की है. मृतक मधुपुरा गांव का 46 वर्षीय सूर्य प्रकाश यादव बताया गया है. मृतक राजनीति के साथ-साथ सीमेंट का व्यवसाय भी करता था.

इलाज के दौरान मौत
घटना शनिवार के शाम 6 बजे की है. सूर्य प्रकाश कौआकोल बाजार से बाइक से अपने गांव की तरफ जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पहले भी हो चुका था हमला
बताया जा रहा है कि मृतक पर पिछले साल भी जानलेवा हमला हो चुका था. जिसमें वह बच गया था. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 9, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details