नवादाःबिहार में बेखौफ अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले केकौआकोल थाना इलाके का है. जहां अपराधियों ने आरजेडी के एक कार्यकर्ता को गोलियों से भून दिया. पूरी घटना कौआकोल महुडर मेन राड के पास की है. मृतक मधुपुरा गांव का 46 वर्षीय सूर्य प्रकाश यादव बताया गया है. मृतक राजनीति के साथ-साथ सीमेंट का व्यवसाय भी करता था.
नवादा में RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या - इलाज के दौरान मौत
लोगों की मानें तो शाम के 6 बजे 3 अपराधियों ने सूर्य प्रकाश की बाइक रुकवाई और गोलियों से भून दिया.
इलाज के दौरान मौत
घटना शनिवार के शाम 6 बजे की है. सूर्य प्रकाश कौआकोल बाजार से बाइक से अपने गांव की तरफ जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पहले भी हो चुका था हमला
बताया जा रहा है कि मृतक पर पिछले साल भी जानलेवा हमला हो चुका था. जिसमें वह बच गया था. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.