बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: राजद ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन, मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील - कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

जिले के रोह प्रखंड के इंटर विद्यालय मैदान में राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान राजद के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा 30 जनवरी को किए आह्वान पर तीनों कृषि कानून के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला को भी सफल बनाने का आग्रह किया है.

RJD organized worker conference
RJD organized worker conference

By

Published : Jan 27, 2021, 9:41 PM IST

नवादा:जिले के रोह प्रखंड के इंटर विद्यालय मैदान में जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड इकाई द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए रजौली के विधायक प्रकाशवीर ने कहा कि आने वाले दिनों में पंचायती राज के चुनाव होने हैं. जिसमें आप लोग विधानसभा चुनाव की तरह ही एकजुटता का परिचय देते हुए कार्य में जुट जाएं. ताकि पंचायत चुनाव में बेहतर परिणाम दिखे.

मानव श्रृंखला सफल बनाने का आग्रह
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से राजद के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा 30 जनवरी को किए आह्वान पर तीनों कृषि कानून के खिलाफ बनने वाली मानव श्रृंखला को भी सफल बनाने का आग्रह किया है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता ने आगामी 30 जनवरी को तीन कृषि कानून के खिलाफ मानव श्रृंखला को सफल बनाने का भी संकल्प लिया.

राजद ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन

यह भी पढ़ें -पटनाः खरमास खत्म होते ही BJP ने RJD को दिया झटका, दो दर्जन नेता पार्टी में हुए शामिल

बात दें कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को कुल चार सीटें मिली थी. जिनमें से तीन सीट पर राजद प्रत्याशियों की जीत हुई थी. जिसके बाद से राजद में काफी आत्मविश्वास बढ़ा है. और इस आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए विधायकों और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद स्थापित करने को लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन सह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और सम्मेलन हेतु कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details