नवादा: जनवितरण प्रणाली समेत अन्य विभागों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध विधायक विभा देवी का नवादा समाहरणालय द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना आज रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. धरना कार्यक्रम में महागठबंधन के एक और विधायक प्रकाशवीर भी शामिल हो गए हैं. धरना स्थल पर विधायक विभा देवी न केवल रात भर डटी रही बल्कि धरनार्थियों के साथ बैठकर देर रात को खिचड़ी चोखा का भी आनंद लिया. 10 बजे दिन से धरनार्थियों का भाषण प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालयों में चलने वाले मध्याह्न भोजन के अनाज घोटाले का मुद्दा छाया रहा.
इसे भी पढ़ेंः Nawada News: जीतन राम मांझी ने कहा, गरीब संपर्क यात्रा से मजबूत होगी बिहार सरकार
चावल आवंटन में घोटालाः विधायक विभा देवी ने जनशिकायतों के हवाले से बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों को जो चावल आवंटित किया जाता है, उसमें घोटाला हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 40-42 किलोग्राम चावल के बैग को प्रति बैग 50 किलो की प्राप्ति प्रधानाध्यापक से लिखवाया जाता है. जिसे मेकअप करने के लिए प्रधानाध्यापक बच्चों की गलत उपस्थिति दिखाते हैं. इसके अलावे प्रखण्ड साधन सेवी एवं मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी मासिक उपयोगिता प्राप्त करने के लिए प्रति विद्यालय एक हजार रुपये वसूलते हैं.
शिक्षक बनते बलि का बकराः जिले में कुल 1663 विद्यालय हैं, जिसमे सदर प्रखण्ड के 76 विद्यालयों में एनजीओ के द्वारा भोजन दिया जाता है. जबकि शेष विद्यालयों से अनाज का घोटाला बदस्तूर जारी है. वरीय अधिकारियों की जांच में शिक्षक को ही बलि का बकरा बना कर पल्ला झाड़ लिया जाता है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों के लिए जिले में लगभग चार हजार क्विंटल चावल प्रति माह आता है. अगर 20 प्रतिशत इसमें घोटाला होता है तो लगभग आठ सौ क्विंटल चावल प्रति माह अधिकारियों द्वारा गटक लिया जाता है.