बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: आरक्षण विरोधी लहर में जान गंवाने वाले को किया गया याद

हिसुआ के महादेवा मोड़ पर राजद नेता समेत कई समाजसेवियों के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर 1990 के आरक्षण विरोधी लहर में जान गंवाने वाले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.

RJD
RJD

By

Published : Sep 10, 2020, 5:32 PM IST

नवादा: जिले के हिसुआ नगर के महादेव मोड़ स्थित चौक के पास समाजसेवियों ने आरक्षण विरोधी लहर में जान गंवाने वाले लोगों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

'आरक्षण संविधान से मिला अधिकार'

मौके पर राजद नेता अरविंद चंद्रवंशी ने कहा कि आरक्षण हमें संविधान से मिला हुआ अधिकार है. उन्होंने कहा कि साल 1990 में आरक्षण विरोधी लहर में मिथिलेश कुमार, रविन्द्र कुमार और दिलीप कुमार की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. राजद नेता ने बताया कि मृतकों के याद में ही 10 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है.

दर्जनों लोग रहे मौजूद

इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा चौधरी, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार पंकज, वार्ड पार्षद रामकरण पासवान, कमल किशोर सिंह, उपेंद्र कुमार, विनोद कुमार, देवराज कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details