नवादा: कथित जहरीली शराब कांड में 16 से अधिक लोगों की मौत के बाद राजद के जिला प्रभारी शक्ति यादव ने रविवार को राज्य सरकार और प्रशासन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महाजंगलराज के महाराजा बन गए हैं. जहरीली शराब से हुई मौत को प्रशासन हार्ट अटैक और मिर्गी का दौरा बता रही है. शराबी को जेल, माफिया को बेल, यही है नीतीश कुमार का खेल.
यह भी पढ़ें- नवादा: जहरीली शराब से मौत मामले में अब अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सस्पेंड
शक्ति यादव ने कहा "दोषियों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन काम कर रही है. सरकार शराबबंदी का ढिंढोरा पीटती है. जब गड़बड़ी सामने आती है तो बहाने बनाए जाते हैं. पुलिस द्वारा जब्त शराब गायब हो जाता है तो कहा जाता है कि उसे चूहे पी गए."
जहरीली शराब कांड में पुलिस कर रही खानापूर्ति
शक्ति यादव ने कहा "जिले में हुई चोरी और अपराध की कई घटनाओं का अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. जहरीली शराब कांड में भी पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है. होली जैसे पर्व में दर्जनों लोगों की मौत सरकार की नाकामी को दर्शाता है."