बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शराबी को जेल, माफिया को बेल, यही है नीतीश कुमार का खेल' - नीतीश कुमार

राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि नवादा जहरीली शराब कांड में पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. नीतीश कुमार महाजंगलराज के महाराजा बन गए हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार पागल हाथी की तरह हो गए हैं. इनसे लोगों की जान खतरे में पड़ गई है.

shakti yadav
शक्ति यादव

By

Published : Apr 5, 2021, 6:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 11:58 AM IST

नवादा: कथित जहरीली शराब कांड में 16 से अधिक लोगों की मौत के बाद राजद के जिला प्रभारी शक्ति यादव ने रविवार को राज्य सरकार और प्रशासन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महाजंगलराज के महाराजा बन गए हैं. जहरीली शराब से हुई मौत को प्रशासन हार्ट अटैक और मिर्गी का दौरा बता रही है. शराबी को जेल, माफिया को बेल, यही है नीतीश कुमार का खेल.

यह भी पढ़ें- नवादा: जहरीली शराब से मौत मामले में अब अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सस्पेंड

शक्ति यादव ने कहा "दोषियों को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन काम कर रही है. सरकार शराबबंदी का ढिंढोरा पीटती है. जब गड़बड़ी सामने आती है तो बहाने बनाए जाते हैं. पुलिस द्वारा जब्त शराब गायब हो जाता है तो कहा जाता है कि उसे चूहे पी गए."

जहरीली शराब कांड में पुलिस कर रही खानापूर्ति
शक्ति यादव ने कहा "जिले में हुई चोरी और अपराध की कई घटनाओं का अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. जहरीली शराब कांड में भी पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है. होली जैसे पर्व में दर्जनों लोगों की मौत सरकार की नाकामी को दर्शाता है."

देखें वीडियो

पागल हाथी से की सीएम की तुलना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना शक्ति यादव ने पागल हाथी से की. उन्होंने कहा "बिहार के सीएम नीतीश कुमार पागल हाथी की तरह हो गए हैं. इनसे लोगों की जान खतरे में पड़ गई है."

"राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. शराब माफिया खुलेआम अपना धंधा चला रहे हैं जबकि सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सरकार के मंत्री भी अपनी अंतरात्मा से इस बात को कबूल कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने अपना विश्वास खो दिया है. अपराध जगत के लोग सीना तानकर चल रहे हैं."- शक्ति यादव, राजद नेता

यह भी पढ़ें-नवादा जहरीली शराब कांड: चौकीदार के बाद नगर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, सस्पेंड

Last Updated : Apr 5, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details