बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: प्रसूति महिला की जान बचाने आगे आए RJD नेता, किया रक्तदान - Primary health centre

नवादा में एक प्रसूति महिला की जान बचाने के लिए राजद नेता पंचानंद कुमार ने रक्तदान किया. हालांकि इस दौरान नवजात को नहीं बचाया जा सका.

Ufuf
Ufuf

By

Published : Jul 22, 2020, 2:20 PM IST

नवादा: प्रसव पीड़ा से जब एक प्रसूति महिला की हालत बिगड़ी तो समाजसेवी और राजद नेता पंचानंद कुमार ने रक्तदान कर महिला को जीवनदान दिया. हालांकि, प्रसव के दौरान बच्चा को नहीं बचाया जा सका. यह दर्द विदारक घटना हिसुआ नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 के गांधी टोला निवासी अशोक चौधरी की पत्नी सुनीता देवी के साथ घटी.

महिला को नवादा किया गया रेफर

प्रसव पीड़ा के बाद महिला को हिसुआ स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्रसूति को अत्यधिक अनावश्यक इंजेक्शन लगा दिया गया, जिस कारण नवजात की मृत्यु महिला के पेट में ही हो गई. परिजनों ने आनन- फानन प्रसूति को हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया. वहां भी जब महिला का हालत ठीक नहीं हुई तो उसे नवादा रेफर कर दिया गया.

राजद नेता ने किया रक्तदान

इसके बाद परिजनों ने नवादा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां बड़ा ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया, जिसमें नवजात मृत पाया गया. प्रसव के दौरान महिला के शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव हो गया. चिकित्सकों ने अविलंब दो यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की मांग की. समाजसेवी पंचानंद कुमार ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details