बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टिकट नहीं मिलने पर RJD नेता के बगावती तेवर, कहा- 'हम निर्दलीय लड़ेंगे.. ब्रह्मा की लकीर...' - etv bharat

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Bihar Legislative Council Election) होना है, लेकिन टिकट को लेकर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. नवादा से टिकट ना मिलने पर आरजेडी नेता अशोक यादव ने नाराजगी जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार एमएलसी चुनाव
बिहार एमएलसी चुनाव

By

Published : Feb 20, 2022, 4:57 PM IST

नवादा:बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में टिकट को लेकर सभी राजनीतिक दलों में घमासान जारी है. नवादा से आरजेडी ने श्रवण कुमार कुशवाहा को विधान परिषद प्रत्याशी बनाया है. इस घोषणा के बाद से ही पार्टी की जिला इकाई में नाराजगी साफ दिखने लगी है. प्रत्याशी के नाम की घोषणा के साथ ही राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें-बोले कांग्रेस MLC समीर कुमार सिंह- 'महागठबंधन को खत्म करने में RJD जिम्मेदार'

''पार्टी ने हमें टिकट ना देकर अन्य किसी सदस्य को टिकट दिया है. मैंने तेजस्वी यादव से बातचीत की थी. हमने भी कहा आप जिसे भी खड़ा करेंगे हम उसे जीताने का काम करेंगे, लेकिन आपने ऐसे शख्स को टिकट दिए हैं जिसका पार्टी से लगाव नहीं है. हम पार्टी के रहम ओ करम पर चलते नहीं है. हमारे पिताजी 1990 में बीजेपी से चुनाव जीते थे, लेकिन वो लालू की मदद करने का काम किया. लालू यादव नवादा की जनता की बदौलत ही हैं.''-अशोक यादव, आरजेडी नेता

वहीं, आरजेडी से टिकट ना मिलने पर अशोक यादव नाराज (Ashok Yadav angry for not getting RJD ticket) हैं. उन्होंने अपने आवास पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो कार्यकर्ता राजद के साथ हर समय खड़ा रहते थे, उसे टिकट ना देकर जिस पर बच्चा अपहरण का मामला है, उसे टिकट दिया गया है. जिससे राजद कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. वहीं, अशोक यादव ने बताया कि मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details