बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः अंतर्राष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाने वाले रिशु का भव्य स्वागत - नवादा के रिशु बरनवाल

नवादा के रिशु बरनवाल (Rishu Baranwal of Nawada) का अंतराष्ट्रीय मोडलिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान लाने के लिए भव्य स्वागत के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा के रिशु हुए सम्मानित
नवादा के रिशु हुए सम्मानित

By

Published : Nov 28, 2022, 7:08 AM IST

नवादा: कोलकाता में 20 नवंबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता (International Modeling Competition in Kolkata) में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालेनवादा के रिशु बरनवाल (Rishu Baranwal in International Modeling Competition) का नवादा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जस्ट अमेजिंग डांस के छात्र रिशु को होटल राज दरबार में लोगों ने गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

पढ़ें-नशा मुक्ति दिवस पर नीतीश कुमार ने मधुबनी जिलाधिकारी को किया सम्मानित



कई देशों से आए प्रतिभागी: गौरतलब है कि कोलकाता में आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया था. बिहार से मात्र 2 लोगों को भाग लेने का सौभाग्य मिला था. प्रतियोगिता की व्यवस्थापक मिस एशिया की विनर रही हिना कौसर थी.


जिले के साथ देश का नाम किया रौशन: नवादा पहुंचने पर रिशु का लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने नवादा का परचम लहराया है. जिसके कारण उन्होंने कई देश और विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि रिशु ने केवल समाज और जिला का नाम ही रोशन नहीं किया है बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. रिशु ने कहा कि प्रतियोगिता में रनर बनने पर सारे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. जिसके कारण मैंने मुझे दूसरा स्थान प्राप्त किया.

"रिशु ने केवल समाज और जिला का नाम ही रोशन नहीं किया है बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है."-जितेंद्र प्रताप जीतू

"प्रतियोगिता में रनर बनने पर सारे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. जिसके कारण मैंने मुझे दूसरा स्थान प्राप्त किया."-रिशु बरनवाल, प्रतिभागी

पढ़ें-पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भागलपुर के 3 खिलाड़ियों ने जीता मेडल, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details