बिहार

bihar

नवादा: DM ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Feb 5, 2021, 10:57 PM IST

डीएम यशपाल मीणा ने समाहरणालय कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने पीएचसी स्तर पर गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया.

Nawada
Nawada

नवादा:जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग का कार्य प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने नीति आयोग भारत सरकार की ओर से नवादा को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग को पारा मीटर के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया.

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का प्रथम, द्वितीय, तृतीय और अंतिम एएनसी जांच हर हाल में करना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के पीएचसी स्तर पर गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, उनके डिलेवरी सरकारी अस्पताल में ही कराने पर विशेष जोर दें. इस कार्य में संबंधित आशा और उस गर्भवती महिला से मिलकर देख-रेख करना सुनिश्चित करेंगे.

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश:

  • प्रसुति पर नजर बनाये रखने के लिए आशा एवं एएनएम द्वारा देख-रेख किया जाना अति आवश्यक है.
  • न्यू बॉर्न बेबी का वजन ढ़ाई किलो से कम होने पर उसका विशेष ख्याल रखा जाए.
  • ग्रोथ में कमी रहने पर उसका इलाज का उचित प्रबंध किया जाए.
  • गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सीडीपीओ, सेविका-सहायिका से समन्वय स्थापित कर पोषित आहार का लाभ दिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details