बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पैक्स चुनाव के पहले चरण का परिणाम घोषित, गोविंदपुर प्रखंड में वर्तमान अध्यक्षों ने मारी बाजी - Results of first phase of PACS election

गोविंदपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव का परिणाम पुराने पैक्सों के पक्ष में गया है. जिसमें गोविंदपुर पैक्स के तुलसी प्रसाद यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 102 मतों से पराजित कर तीसरी बार जीत हासिल की है.

गोविंदपुर
गोविंदपुर गोविंदपुर

By

Published : Dec 11, 2019, 11:31 AM IST

नवादा: प्रथम चरण के सभी तीनों प्रखंड रजौली, गोविंदपुर और अकबरपुर के परिणाम सामने आ गए है. इसमें रजौली प्रखंड के अमावां पश्चिमी पैक्स अशोक कुमार ने हैट्रिक मरते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी सुबोध कुमार को 243 मतों से हराया.

रजौली पैक्स चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की सूची:

प्रखंड प्रत्याशी
रजौली पश्चिमी अंशु देवी
धमनी विनय कुमार
सिरोडाबर संतोष कुमार
हरदिया राजेन्द्र प्रसाद यादव
चितरकोली रविन्द्र यादव
फरका बुजुर्ग- ध्रुव कुमार त्रिवेदी
अमावां पूर्वी रविन्द्र पांडेय
अमावां पश्चिमी अशोक कुमार
मुरहेना वीरेन्द्र कुमार
सवैयाटांड़ मोख्तार आलम निर्विरोध
लेंगुरा पवन कुमार
जोगियामारण अमरेन्द्र प्रसाद सिंह
टकुआटॉड अवधेश कुमार

वहीं, गोविंदपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव का परिणाम पुराने पैक्सों के पक्ष में गया है. जिसमें गोविंदपुर पैक्स के तुलसी प्रसाद यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 102 मतों से पराजित कर तीसरी बार जीत हासिल की है.

पेश है रिपोर्ट

गोविंदपुर प्रखंड के पैक्स चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की सूची:-

प्रखंड प्रत्याशी
बकसौती कृष्णा प्रसाद यादव
विशुनपुर उमेश यादव
गोविन्दपुर तुलसी प्रसाद यादव
बनिया बिगहा रामेश्वर प्रसाद
सरकंडा अरूण कुमार
सुघड़ी बालगोविन्द प्रसाद
भवनपुर चंद्रिका प्रसाद

वहीं, फतेहपुर पैक्स के गुड्डी देवी ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को करीब 600 मतों से पराजित किया है.

अकबरपुर प्रखंड के पैक्स चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की सूची:-

प्रखंड प्रत्याशी
फरहा पंकज कुमार
बरेव प्रियंका कुमारी
नेमदारगंज मनोज
भनैल लोदीपुर रूबी देवी
पचरुखी सुनील कुमार
फतेहपुर गुड्डी देवी
तेआर बच्चन यादव
पांती विजय यादव साव
बड़ैल उदयशंकर सिंह
परतो करहरी धर्मेंद्र कुमार उर्फ भोली सिंह
पचगांवा गौतम कुमार
बुधुआ रामस्वरूप यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details