नवादा: बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड (Rajauli Block) क्षेत्र के चितरकोली पंचायत (Chitrakoli Panchayat) के जंगलों में तीन दिनों से हाथियों का एक झुंड झारखंड (Jharkhand) के जंगल से भटकर आया हुआ है. खाने की तलाश में हाथियों का झुंड दर्जनों घर, खेतों और पेड़-पौधों को काफी क्षति पहुंचा रहा है. लोग भय और अनहोनी की आशंका से रात में जगकर गुजारा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:नवादा में हाथियों का उत्पात जारी... कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त, काबू पाने में वन अधिकारी अब तक नाकाम
हाथियों के भय से जंगल के पास वाले इलाके के कई लोगों ने अपना अस्थाई आशियाना कहीं और बना लिया है. जब तक हाथी पुनः वापस नहीं चले जाते, लोगों में बेचैनी बढ़ी रहेगी. दिन और रात में ग्रामीण इधर से उधर भागते नजर आ रहे हैं. हाथियों ने गांव के दर्जनों घर, पानी टावर, फसल के साथ-साथ पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि इससे निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से निजी रेस्क्यू टीम को वन विभाग की ओर से बुलाया गया है. दावा है कि जल्द ही रेस्क्यू टीम हाथियों को वापस उनके जगह पर भेज देगी.