बिहार

bihar

ETV Bharat / state

KBC के हॉट सीट पर पहुंचा नवादा का रजत शर्मा, अमिताभ बच्चन भी हुए मुरीद - हाजिर जवाबी से लाखों रुपये जीत चुके

नवादा (Nawada)के रहने वाले रजत शर्मा की प्रतिभा को केबीसी के सीजन-14 के जरिये पूरा देश जानने लगा है. अमिताभ बच्चन की तारीफ में कसीदे भी पेश किए, जिसे सुन कर अमिताभ भी उनके मुरीद हो गए. अपने हाजिर जवाबी से लाखों रुपये जीत चुके हैं. पढ़िये रजत शर्मा की पूरी कहानी...

Rajat Sharma
Rajat Sharma

By

Published : Oct 15, 2022, 2:08 PM IST

नवादा : महशूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-14 (TV Show Kaun Banega Crorepati) के हॉट सीट पर पहुंच कर बिहार के रजत शर्मा ने नवादा को गौरवान्वित होने का मौका दे दिया है. उन्होंने एक सम्मानजनक राशि भी जीती है, जिसकी खुशी उनसे बातचीत में जाहिर होता है. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन की तारीफ में कसीदे भी पेश किया, जिसे सुन कर अमिताभ भी उनके मुरीद हो गए. रजत शर्मा ने अमिताभ के सवालों का जवाब देकर रजत ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते. 29 वर्षीय रजत शर्मा एक युवा व्यवसाई हैं.

यह भी पढ़ें :KBC 2021: आज 'बिग बी' के साथ हॉट सीट साझा करेंगे रांची के 'फुनसुख वांगडू'

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्लेयर के रूप में चयनित:बिहार के नवादा शहर के युवा रजत शर्मा ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्लेयर के रूप में चयनित किया गया था. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्लेयर में जीत हासिल के बाद रजत ने अपने ज्ञान का प्रमाण दिया और शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़ पति की हॉट सीट तक पहुंच गए.

परिवार के लोग काफी खुश :केबीसी में सम्मानजनक राशि की जीत से रजत और उनके पूरे परिवार के लोग काफी खुश हैं. रजत ने बताया कि सतत लगन ने यह मुकाम दिलाया है अंतत: उनके सपने ने इस मुकाम तक पहुंचाया, जिसके बारे में वह कहते हैं कि आज के युवा सपने जरूर देखें तब ही मंजिल मिलेगी। इससे पहले भी चर्चित रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11' में बिहार के तीन धुरंधरों ने बारी-बारी से 1 करोड़ रुपये जीते. जहानाबाद के सनोज राज और गया के अजीत कुमार और फिर मधुबनी के गौतम झा ने अखबारों की सुर्खियां बटोरी.

यह भी पढ़ें :साल 2019 में KBC में गूंजे बिहार के नाम, 3 धुरंधरों ने जीते 1-1 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details