नवादाःजिले में लगातार चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे रहें है. जैसे जैसे ठंढ और कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है. वैसे ही चोरी घटनाएं बढ़ता जा रहीं है.आए दिन जिले में कहीं न कहीं चोरी घटना घटती ही रहती हैं. ताजा घटना शुक्रवार की रात्रि नगर थाना क्षेत्र के गोनवांडीह मुहल्ले में घटी है. जहां चोरों ने बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर चलते बने.
बंद घर का चोरों ने उठाया फायदा
बताया जा रहा है कि गोनवांडीह मुहल्ला निवासी नवलेश कुमार शुक्रवार की दोपहर अपने घर में ताला बंदकर परिवार सहित अपने संबधी के घर पूजा में गए थे. चोरों ने बंद घर का फायदा उठाते हुए मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेशकर घुस गए. उसके बाद चोरों ने घर के सभी कीमती सामान सहित नगदी रुपए लेकर फरार हो गए.पीड़ित नवलेश ने बताया कि शनिवार की सुबह मुहल्ले के लोगों द्वारा सूचना मिली की मेरे घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में जब मैं अपने घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट सहित घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं. साथ ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.
पुलिस गश्ती पर सवालिया निशान
वहीं मुहल्ले के लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्ती नहीं कर रही है. जिससे चोरों का मनबढ़ गया है.घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि अभी तक चोरी किए गए सामानों का सही आकलन नहीं किया गया है. हालांकि इस घटना में लाखों की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.