नवादा:जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सफर करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने बिहार में 20 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. स्टेशन मास्टर आईडी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत नवादा जिले में भी दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. पहला 03356 गया- किउल और दूसरा 03355 किउल- गया (मेमू ट्रेन के समयनुसार) चलनी शुरू हो गई है. जो 15 सितंबर तक चलेगी.
JEE और NEET छात्रों के लिए रेलवे की पहल, परीक्षा के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें - जेईई और नीट
रेलवे ने जेईई और नीट के अभ्यर्थियों को सुविधा देने के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. 6 महीने बाद स्पेशल ट्रेनों का परिचालन से लोगों में खुशी का माहौल है.
ट्रेन चलने से लोगों में खुशी
यह ट्रेन खासकर छात्रों की सुविधा के लिए चलाई गई है. लेकिन आम पैसेंजर को भी इसका लाभ मिल रहा है. बुधवार को जब 6 महीने बाद पैसेंजर ट्रेन नवादा पहुंची तो लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा. अपने सगे-संबंधी को छोड़ने आए बच्चे भी काफी खुश थे. इकबाल अहमद कहते हैं कि इससे आम लोगों को भी अब सहोलियत मिलेगी.
6 महीने बाद स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से पूरे देशभर में रेल सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, प्रवासियों के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेनें चलवाई थी. लेकिन अनलॉक का सिलसिला शुरू होने के बाद से पहली बार गया-किउल रेलखंड पर अपने घर से छात्र और अन्य यात्री किसी गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिखाई दिए.