नवादा:बिहार केनवादा स्थित मंडल कारा में शनिवार की अहले सुबह छापा मारा गया. इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मच गया. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अम्बरीष राहुल के संयुक्त नेतृत्व में जेल में सघन छापेमारी की गई.
नवादा मंडल कारा में छापा:इस दो घंटो की छापेमारी में पुलिस ने जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है. वहीं छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. इस छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन शामिल हुए. सभी पुलिस जवानों ने मिलकर जेल के एक-एक वार्ड और शौचालयों की सघन तलाशी ली.
कैदियों में हड़कंप: जवानों ने छापेमारी के दौरान जेल के भीतर सभी वार्डों को खंगाला लेकिन किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. इस छापेमारी के दौरान मंडल कारा में कैदियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही. तकरीबन दो घंटे तक चली छापेमारी में जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. जेल के किसी कोने को नहीं छोड़ा गया है.