नवादा: बिहार के नवादा जिले के मंडल कारा में कैदियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब सदर एसडीओ के देखरेख में छापेमारीकी गई. सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ( Sadar SDO Umesh Kumar Bharti) अचानक मंडल कारा पहुंचे और सभी वार्ड में बंद कैदियों की एक-एक कर तलाशी ली गई. यह रेड (Raid in Nawada Jail) लगभग 2 घंटे चली. हालांकि छापेमारी के दौरान जेल से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
पढ़ें -सिवान के मंडल कारा में हुई छापेमारी से कैदियों के में हड़कंप, खैनी और चुनौटी बरामद
नवादा मंडल कारा में रेड: इस छापेमारी को लेकर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि सदर डीएसपी हेडक्वार्टर डीएसपी सहित सभी पदाधिकारी के साथ मंडल कारा में बंदियों की तलाशी ली गई. हर वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया लेकिन जेल में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि काफी बेहतर सुविधा जेल में लोगों को मिल रही है.