बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, DM ने किया शुभारंभ - नवादा के डीएम यशपाल मीणा

नवादा में रविवार को डीएम यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत जिले के 4.5 लाख बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

nawada Pulse polio campaign
nawada Pulse polio campaign

By

Published : Jan 31, 2021, 1:13 PM IST

नवादा: रविवार को सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, उपाधीक्षक डॉ सुधा शर्मा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सहित कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

'सभी माताएं अपने-अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं. ताकि भविष्य में किसी प्रकार की पोलियो संबंधित समस्या जिला में उत्पन्न न हो. इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अच्छे से अपना सहयोग दें और घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम करें.'- यशपाल मीणा, डीएम, नवादा

यह भी पढ़ें-नालंदा में गला रेतकर दो युवकों की हत्या, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

पल्स पोलियो अभियान
अभियान के उद्घाटन के बाद डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि आज से यह पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान है. इस अभियान के तहत जिले के 4.5 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको लेकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 4 फरवरी तक घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details