नवादा: रविवार को सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, उपाधीक्षक डॉ सुधा शर्मा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सहित कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
'सभी माताएं अपने-अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं. ताकि भविष्य में किसी प्रकार की पोलियो संबंधित समस्या जिला में उत्पन्न न हो. इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी अच्छे से अपना सहयोग दें और घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम करें.'- यशपाल मीणा, डीएम, नवादा