बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का एकदिवसीय जन वेदना धरना

जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और सरकार देश में विकास का ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने बताया कि देश आर्थिक संकट बेरोजगारी और अराजक स्थिति से गुजर रहा है.

कांग्रेस का एकदिवसीय जन वेदना धरना

By

Published : Nov 22, 2019, 3:30 PM IST

नवादा: प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी, मंहगाई और गिरती अर्थव्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमिटी ने समाहरणालय के पास रैन बसेरा परिसर में एक एकदिवसीय धरना दिया. जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष आभा देवी कर रही थी. मौके पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

पैदल मार्च में भाग लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

पीएम मोदी के खिलाफ लगाए नारे
इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च निकाला. यह मार्च शहर के पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए समाहरणालय के पास संपन्न हुआ. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मंहगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस का एकदिवसीय जन वेदना धरना

ये भी पढ़ें-NRC को लेकर विपक्ष की अमित शाह को सलाह- कुछ बोलने से पहले साथी दलों से कर लें बात

'देश में चारो ओर बदहाली'
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आभा देवी ने कहा देश में चारो ओर बदहाली है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है, मंहगाई बढ़ती जा रही है ,फैक्ट्रियां बेची जा रही है. अर्थ व्यवस्था का
बुरा हाल है. किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन वर्तमान सरकार सिर्फ योजनाओं का फिता काटने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि देश में डिग्रिधारियों की कोई कमी नहीं है, बावजूद युवा बेरोजगार हो रहे है. सरकार अपनी जिम्मेवारी से पीछे हट रही है.

आभा देवी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी की

'पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है सरकार'
जिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और सरकार देश में विकास का ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने बताया कि देश आर्थिक संकट बेरोजगारी और अराजक स्थिति से गुजर रहा है. मंदी और तालाबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था वेंटीलेटर पर रख दिया है. सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए इस जनवेदना धरना का आयोजन किया गया है.

धरने पर बैठे हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details