बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर नवादा में धरना का आयोजन, CAA वापस लेने की मांग - शाहीनबाग

शाहीनबाग की तर्ज पर बुंदेलखंड में सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों कहा कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून धर्म पर आधारित है, जो संविधान की आर्टिकल 14 के खिलाफ है.

nawada
nawada

By

Published : Jan 21, 2020, 7:25 PM IST

नवादा:दिल्ली के शाहीनबाग का विरोध का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. पिछले 9 दिनों से शहर के बुंदेलखंड में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि सरकार सीएए कानून को वापस ले और लोगों को रोजगार मुहैया कराए.

धरना में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, नौजवान शामिल

'नागरिकता दे पर, धर्म के आधार पर नहीं'
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून धर्म पर आधारित है. जो संविधान के आर्टिकल 14 के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कहते हैं कि आप नागरिकता नहीं दीजिए. आप नागरिकता दीजिए पर धर्म के आधार पर नहीं.

शाहीनबाग की तर्ज पर धरना का आयोज

अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन
बता दें कि पिछले 9 दिनों से लगातार धरना पर महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, नौजवान बैठे हुए हैं. इनका कहना है कि जब तक सरकार सीएए कानून को वापस नहीं ले लेती है. तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details