नवादा : राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम (Shyam Rajak reached Nawada) रजक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को जो अधिकार मिलना चाहिए. उसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध थी. वहीं अति पिछड़ों को आरक्षण ना मिल पाए इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने कई तरह के कुचक्र चलें. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ईमानदारी के साथ चुनाव कराने का अधिकार दिया. भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही पिछड़ों और अति पिछड़ों का खिलाफ रही है. उन्होंने कहा कि पिछड़ों अति पिछड़ों को अधिकार देने के लिए मंडल आयोग के तहत आरक्षण दिया. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव कराने का आदेश दिया. मंत्री श्याम रजक नवादा पहुंच पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जिला अध्यक्ष उदय यादव व श्रवण (Shyam Rajak was warmly welcomed in Nawada) कुशवाहा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें : 'देश मांगे नीतीश' का पोस्टर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, बैठक में एजेंडा सेट
हमारी पार्टी शराबबंदी का पक्षधर हैं :बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि शराबबंदी फेल नहीं है, बल्कि उसके क्रियान्वयन में कुछ खामियां रह गई हैं. जब उनसे पूछा गया एक तरफ जहरीली शराब से लोगों की मौत भी हो रही है, तब उन्होंने कहा कि घटनाएं होती है. मैं इसे इनकार नहीं कर सकता. घटनाओं को रोकने के लिए कार्यान्वयन होता है. शराबबंदी में जो खामियां है, उसे समीक्षा कर दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शराबबंदी का पक्षधर हैं. नीतीश कुमार कि जब सरकार बनी, तब सभी दल के लोगों ने संकल्प लिया था की हम लोग शराबबंदी के पक्षधर हैं. अब न जाने लोग क्यों अलग अलग बातें कर रहे हैं.