बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: योग गुरु बन कैदी ने मंडल कारा में साथियों को सिखाया योग, शहर में भी योग का आयोजन

नवादा मंडल कारा में सुबह-सुबह कैदियों ने योग किया. विचाराधीन कैदी भोली सिंह ने सभी कैदियों को शीर्षासन, सूर्य नमस्कार करवाया. कैदियों ने कहा कि योग तमाम तरह के रोगों से मुक्ति दिलाता है.

मंडल कारा में योग

By

Published : Jun 21, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 3:24 PM IST

नवादा:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नवादा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर में पतंजली के तरफ से योग प्रशिक्षकों ने लोगों को विभिन्न आसन करना सिखाया. वही मंडल कारा में सैंकड़ों कैदियों ने योग किया. कैदियों को ध्यान और प्रणायाम सहित कई आसन के बारे में जानकारी दी गई.

योग

मंडल कारा में सुबह-सुबह कैदियों ने सूर्य की पहली किरण के साथ योग किया. योग गुरु बने विचाराधीन कैदी भोली सिंह ने सभी कैदियों को योग कराया. भोली ने बताया कि वो शीर्षासन, सूर्यनमस्कार करवाते हैं ताकि वो स्वस्थ रहें. यहां कैदियों को तनाव से भी गुजना पड़ता है. ऐसे में योग इन सब से निजात दिलाता है.

कैदी भोली

रोजाना योग करते हैं कैदी
मंडल कारा उपाधीक्षक रामविलास दास ने कहा कि कैदी प्रत्येक दिन योग करते हैं. इस दिन आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ रहने के लिए योगा करना है. यहां से बाहर जाने पर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. यहां करीब साढ़े पांच सौ से अधिक कैदियों ने योग किया.

मंडल कारा उपाधीक्षक

योग से कम खानी पड़ती है दवाईयां
कैदियों ने ईटीवी भारत संवाददाता को योग से फायदे के बारे में भी बताया. कैदियों का कहना है कि योग करने से शरीर हल्का लगता है. शरीर स्वस्थ रहता है और दवाईयां भी कम खानी पड़ती है. वही जिले के गांधी इंटर स्कूल मैदान में पतंजलि की तरफ से योग का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों ने भी भाग लिया.

Last Updated : Jun 21, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details