नवादा:बिहार के नवादा में पुलिस हिरासत से कैदी फरार हो गया. पुलिस उसे नवादा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार (Prisoner Escaped From Police Custody In Nawada) हो गया. कैदी को कोर्ट ले जाने की जिम्मेदारी दो सिपाहियों को मिली थी. उन्हीं में से एक सिपाही छोटेलाल प्रसाद का कहना है कि हाथ में हथकड़ी डालकर कैदी को ऑटो से कोर्ट लेकर जा रहे थे. इसी बीच कैदी ने अपना हाथ हथकड़ी से सरका लिया और चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया. ये घटना नगर थाना क्षेत्र से लाल चौक के पास हुई है.
यह भी पढ़ें:एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर PMCH से कैदी फरार, बेऊर सेंट्रल जेल से लाया गया था
बाइक चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार:जानकारी के मुताबिक नरहट थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सोनू नाम के एक आरोपी को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार किया था. नरहट थाने की पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ऑटो से लेकर नवादा शहर लेकर जा रही थी. इसी बीच कैदी ने हथकड़ी में लगी रस्सी को सरका लिया और चलती ऑटो से कूदकर फरार हो गया. कैदी के दोनों हाथों में हथकड़ी है. इस घटना के बाद आरोपी को कोर्ट लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों के पसीने छूटने लगे.