बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण, कहा- किसी कार्य में कमी नहीं होनी चाहिए - Following seven decision plans

जिले में चल रहे केन्द्र और राज्य सरकार के योजनाओं का ग्रामीण विभाग के प्रधान सचिव ने निरीक्षण किया. साथ ही योजनाओं को धरातल पर जल्द उतारने के दिशा निर्देश दिए.

प्रधान सचिव ने किया उद्घाटन
ग्रामीण विभाग के प्रधान सचिव का दौरा

By

Published : Jan 5, 2021, 7:33 AM IST

नवादा:ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बीते सोमवार को जिले के रजौली अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों का निरीक्षण किया. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 'किसी भी काम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए'.

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. साथी ही, मनरेगा भवन, कृषि भवन, प्रखंड सामुदायिक पुस्तकालय भवन,रजौली पश्चिमी पंचायत के डिह रजौली में बने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महिला और पुरुष शौचालय का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजू देवी के मकान का भी उद्घाटन किया.

पौधारोपण की शुरुआत
वहीं, छपरा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत एनएच 31 के दोनों किनारों में पौधारोपण कार्य को भी प्रधान सचिव और जिला पदाधिकारी द्वारा इसकी शुरुआत की गई. इस दौरान रजौली अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई निर्देश दिया दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी काम में कमी नहीं आनी चाहिए. सारे कामों को बारीकी से कराया जाए.

चुनाव से पूर्व भी किया था दौरा, लिया था योजनाओं का जायजा
बता दें कि, चुनाव पूर्व भी प्रधान सचिव के द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया किया गया था. उस समय भी सरकार के सात निश्चय और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किए थे. उन्होंने सरकार के योजनाओं धरातल पर उतारने के लिए और तेजी लाने की बात कही थी. इस मौके पर उनके साथ नवादा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, डीडीसी वैभव कुमार चौधरी, रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details