बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधान सचिव ने किया ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश - प्रधानमंत्री आवास योजना

नवादा में समाहरणालय सभागार में प्रधान सचिव ने जिला ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. उनहोंने कहा कि ग्रामीण स्तर चल रहे विकास कार्यों का तेजी लाने का निर्देश दिया. बारी-बारी से सभी योजनाओं की जानकारी भी ली.

Nawada
मीटिंग

By

Published : Jan 5, 2021, 12:41 PM IST

नवादा: समाहरणालय सभागार में प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. जिले भर में चल रहे सरकार के विकासात्मक योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा प्रोजेक्टर के माध्यम से की गई.

नवादा में जिला ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक

तेजी लाने का दिया निर्देश
प्रधान सचिव ने कहा कि पुराने इंदिरा आवास योजना के अधूरे पड़े कार्यों को अविलंब पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई और रख-रखाव जिम्मेदारी के साथ निभाए. बाजार हाट में बने सामुदायिक शौचालय की रख-रखाव की व्यवस्था करें. जल जीवन हरियाली अन्तर्गत भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया. आहर, तालाब, पईन पर पक्का या कच्चा अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया गया. इसी क्रम में उन्होंने कुआं जीर्णोद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आहर, पईन, निजी खेत और पोखर के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

प्रधान सचिव का स्वागत

मनरेगा से जुड़े कार्यों की समीक्षा
उन्होंने कहा कि जिले भर में चेकडैम की संभावना बहुत ज्यादा है, इसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. उन्होंने मनरेगा द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की. राज्य भर में मैनडेज में नवादा का स्थान पांचवां है. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत स्तर पर विकासात्मक कार्य जारी रखी जाए. आधार शिडिंग, जॉब कार्ड वेरीफिकेशन, एकाउंट, वैलिडेशन रिपोर्ट, जीओ टैगिंग स्टेटस की भी उन्होंने समीक्षा की.

पुरानी योजना को शीघ्र करें पूर्ण
ब्रिक सोलिंग, कैटल शेड, पॉल्ट्र शेड, गॉट शेड, वाटर हार्वेस्टिंग, पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण पुरानी योजना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया. जीविका द्वारा कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए समूह के साथ लागातार बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें और योजनाओं को धरातल पर उतारें.

वे प्रखंडवार प्रखंड कार्यालय भवन की स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने प्रखंड कार्यालयों एवं आवास के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजें. उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details