बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट, 3 महिलाएं झुलसीं - ईटीवी बिहार

नवादा में प्रेशर कुकर फटने से 3 महिलाएं झुलसीं (3 women scorched due to pressure cooker explosion in Nawada) हैं. परिजनों के मुताबिक रसोईघर में खाना बन रहा था और कुकर में दाल चढ़ी थी, तभी अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नवादा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट
नवादा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट

By

Published : Jun 26, 2022, 10:30 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट (Pressure Cooker Blast while Cooking in Nawada) हुआ है. इस हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. सभी को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस घटना से गांव वाले भी काफी डरे-सहमे हैं. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बस स्टैंड के पास का है.

ये भी पढ़ें: बगहा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट, 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल

खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट:घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुकर में दाल बन रही थी. इसी दौरान तेज धमाका हुआ. जिस वजह से वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घर के बाहर लोग इधर-उधर भागने लगे. किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. काफी देर बाद समझ में आया कि कुकर फटा है. इस हादसे में तीन युवती बुरी तरह से घायल हो गयीं हैं.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सिलेंडर विस्फोट, आग के कारण 20 लाख की संपत्ति का नुकसान

नवादा में प्रेशर कुकर फटने से 3 महिलाएं झुलसीं:घटना के बाद परजिनों ने आनन फानन में तीनों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों की पहचान दिव्या कुमारी, आरती और प्रियंका गुप्ता के रुप में की गयी है. इस घटना की चर्चा इलाके में खूब हो रही है. इस घटना से गांव वाले भी काफी सकते में हैं.

ये भी पढ़ें: नवादा: बैटरी का पानी पीने से 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details