बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीपावली के बाद अब छठ की तैयारी, घाटों की सफाई के लिए नगर परिषद ने कसी कमर - नवादा में छठ की तैयारी शुरू

छठ पर्व के मद्देनजर नगर परिषद ने जिले के दो प्रमुख घाटों के अलावा कई घाटों पर सफाई का काम शुरू करवा दिया है. सारे कामों की मॉनिटरिंग नगर परिषद के तकनीकी स्टाफ और खुद वरीये अधिकारी कर रहे हैं.

छठ घाट पर सफाई

By

Published : Oct 29, 2019, 3:05 PM IST

नवादाःदीपावली खत्म होने के बाद अब आस्था के महापर्व छठ के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है. शहर के दो प्रमुख छठ घाटों पर सफाई का काम शुरू हो चुका है. शहर के मिर्जापुर मोहल्ला के पास खुरी नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर और गढ़पर स्थित छठ घाट हर पर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

दीपावली के अगले दिन ही शुरू हो गया कार्य
छठ को दोखते हुए प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी शुरू कर दी है. दीपावली के अगले दिन से ही सूर्य मंदिर स्थित छठ घाट को साफ-सुथरा किया जा रहा है. शहर की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग टीम लगी हुई है.

सूर्य मंदिर

15-20 सफाईकर्मी को काम पर लगाया गया
नगर परिषद के चैयरमैन पति रवि कुमार बताते हैं कि छठ घाट बनाने, उसकी साफ-सफाई, आने-जाने के लिए रास्ते और लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसके लिए बाकायदा 15-20 सफाईकर्मी को काम पर लगाया गए है.

छठ घाट पर सफाई के लिए जाता सफाईकर्मी

तकनीकी स्टाफ कर रहे कामों की मॉनिटरिंग
नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सारे कामों की मॉनिटरिंग नगर परिषद के तकनीकी स्टाफ और स्वयं वरीय अधिकारी कर रहे हैं. छठ के लिए काम को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला शहर की साफ-सफाई और दूसरा छठ घाट की साफ-सफाई. दोनों मुहिम पर काम चल रहा है.

छठ घाट पर हो रही सफाई

जेसीबी से भी की जा रही सपाई
वहीं, दो प्रमुख छठ घाटों के अलावे अन्य घांटो पर भी टीम काम कर रही है. जो छोटे-छोटे तलाब बनाएं गए हैं उसकी भी साफ-सफाई नगर परिषद की ओर से की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग टीम तैयार की गई है. हर रोज 15-20 सफाईकर्मी काम पर लगे हैं. जेसीबी की भी सेवाएं ली जा रही हैं, ताकि घाट जल्द बनाकर अच्छे से तैयार हो जाए.

छठ घाट पर हो रही सफाई और जानकारी देते अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details