नवादा :समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम 22 जनवरी को नवादा (Samadhan Yatra In nawada) सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के कबीरपुर महादलित टोला में होना है. इस यात्रा की तैयारी को लेकर उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समाधान यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गयी.
इसे भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: बक्सर दौरे पर CM नीतीश कुमार, लोगों से कर रहे हैं मुलाकात
तैयारियों की समीक्षाः जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने अबतक विभिन्न विभागों की गई तैयारियों के संबंध में पीपीटी के माध्यम से फीडबैक दिए. मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश प्रभारी मंत्री के द्वारा दिया गया. उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी 2023 को नवादा सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के कबीरपुर महादलित टोला में मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा संभावित है. इसके साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निरीक्षण, इंजिनियरिंग काॅलेज नवादा में जीविका दीदी के साथ संवाद और डीआरडीए के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक होगी.
ये रहे उपस्थित: मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, विकास, आईसीडीएस, उद्योग, कल्याण, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पंचायती राज के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संचालित सभी योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस अवसर पर अम्ब्रीश राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा, दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेंः Samadhan Yatra: जहानाबाद पहुंची सीएम नीतीश की समाधान यात्रा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन
राजगीर में सीएम करेंगे विश्रामः 21 जनवरी को सीएम गया में समाधान यात्रा करेंगे. इसके साथ इस सीएम गया में के राजगीर में विश्राम करेंगे. इसके बाद 22 जनवरी को नवादा में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वहीं, 28 जनवरी को खगड़िया में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन मुंगेर जाएंगे जहां रात में आराम के बाद 29 जनवरी को मुंगेर लखीसराय और शेखपुरा में कार्यक्रम कार्यक्रम में शामिल होंगे. 1 फरवरी को सुपौल, 2 फरवरी को सहरसा, 3 फरवरी को अररिया, 4 फरवरी को किशनगंज, 5 फरवरी को कटिहार, 6 फरवरी को बांका और 7 फरवरी को कैमूर में मुख्यमंत्री समाधान यात्रा करेंगे.