नवादा: नवादा डाकघर और प्रधान डाकघर से 10 डाकिया रथ की रवानगी की गई है. जिसमें शहरी क्षेत्र और गांव के क्षेत्र में लोगों को जागरूककिया जाएगा. जगह-जगह पर बैनर होल्डिंग के माध्यम से कोरोना से कैसे बचें, अगर कोरोना है तो क्या क्या उपाय करें और जो चिकित्सक पर अतिरिक्त लोड है, उसे डाक विभाग कैसे कम कर सकता है, इसके विषय में लोगों को बताया जा रहा है. इस संदर्भ में पंपलेट और मास्क वितरण भी किया जाएगा. कोरोना का वांडरर्किड डाक विभाग ने निर्माण किया है, जिसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:बेगूसराय: ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता की कमी, प्रशासन परेशान
गांव-गांव जाकर किया जाएगा जागरूक
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के नेतृत्व में इसकी देखभाल नवादा डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल के माध्यम से की जा रही है. इसके तमाम वरीय अधिकारी इस जागरूकता शिविर को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को डाकघर सच करेगा. गांव तक कोरोना किसी भी स्थिति में न फैले इसके लिए यह पहल की गई है. नवादा के 187 पंचायत 14 प्रखंड लगभग 200 डाकिया गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.