बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में पहली बार डाकघर की पहल, कोरोना से बचाव के लिए लोगों को करेंगे जागरूक - डाकिया करेंगे जागरूक

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डाकघर से डाकिया गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही लोगों के बीच मास्क और पंपलेट का भी वितरण किया जाएगा.

डाकिया करेंगे जागरूक
डाकिया करेंगे जागरूक

By

Published : May 19, 2021, 9:17 PM IST

नवादा: नवादा डाकघर और प्रधान डाकघर से 10 डाकिया रथ की रवानगी की गई है. जिसमें शहरी क्षेत्र और गांव के क्षेत्र में लोगों को जागरूककिया जाएगा. जगह-जगह पर बैनर होल्डिंग के माध्यम से कोरोना से कैसे बचें, अगर कोरोना है तो क्या क्या उपाय करें और जो चिकित्सक पर अतिरिक्त लोड है, उसे डाक विभाग कैसे कम कर सकता है, इसके विषय में लोगों को बताया जा रहा है. इस संदर्भ में पंपलेट और मास्क वितरण भी किया जाएगा. कोरोना का वांडरर्किड डाक विभाग ने निर्माण किया है, जिसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:बेगूसराय: ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता की कमी, प्रशासन परेशान

गांव-गांव जाकर किया जाएगा जागरूक
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के नेतृत्व में इसकी देखभाल नवादा डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल के माध्यम से की जा रही है. इसके तमाम वरीय अधिकारी इस जागरूकता शिविर को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को डाकघर सच करेगा. गांव तक कोरोना किसी भी स्थिति में न फैले इसके लिए यह पहल की गई है. नवादा के 187 पंचायत 14 प्रखंड लगभग 200 डाकिया गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें:छपरा: रेलवे चाइल्डलाइन ने प्रवासी बच्चों को किया जागरूक, मास्क और सैनिटाइजर का किया वितरण

टीम का गठन
मार्केटिंग हेड जितेंद्र कुमार ने बताया इन सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और कोरोना गाइडलाइन को पालन करने के लिए डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने एक टीम का भी गठन कर दिया है. जिसमें लोगों का क्यों और कैसे मदद की जाए, लोगों को कैसे जानकारी दी जाए और जहां से भी जिन लोगों को जिस चीज की मदद की आवश्यकता होती है, उसे उस मदद के लिए टीम बनाया गया है. इस टीम में शंकर कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, भीमसेन अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, कुंदन कुमार इत्यादि लोगों को लगाया गया है.

आदिवासी गांव में बांटा गया खाद्य सामग्री
डाक विभाग के माध्यम से दूधिया माटी गांव चित्र कोली पंचायत जो की पूर्णता आदिवासी एरिया है, उसमें 200 पैकेट सूखा राशन का भी वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details