नवादा: जिले के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के महाशिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आईपीपीबी खाते से सभी बचत खातों को जोड़ने तथा नए आईपीपीबी खाता खोलने का अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 20 हजार लोगों को पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था.
नवादा: IPPB ने किया महाशिविर का आयोजन, खोले गये ऑन द स्पॉट खाते - mega camp in nawada
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खुलवाने के कई फायदे हैं. इसके माध्यम से किसी भी तरह की ऑनलाइन बिजनेस, मोबाइल रिचार्ज और अन्य पॉलिसी का भुगतान कर सकते हैं. इसमें बच्चों की छात्रवृत्ति पोशाक राशि, मजदूरों का मनरेगा भुगतान, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान योजना की राशि प्राप्त की जा सकती है.
'आपका बैंक आपके द्वार'
इस मौके पर पोस्ट मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि आईपीपीबी बैंक की ओर से अंसार नगर मोहल्ले में शिविर का आयोजन किया गया था. जिसका स्लोगन 'आपका बैंक आपके द्वार' था. इसका मकसद जन-जन तक पोस्ट ऑफिस और सरकारी स्कीम को पहुंचाना है. इसके लिए 20 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए लगभग 2 सौ जगहों पर शिविर लगाया गया है.
आईपीपीबी खाते के फायदे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खुलवाने के कई फायदे हैं. इसके माध्यम से किसी भी तरह की ऑनलाइन बिजनेस, मोबाइल रिचार्ज और अन्य पॉलिसी का भुगतान कर सकते हैं. इसमें बच्चों की छात्रवृत्ति पोशाक राशि, मजदूरों का मनरेगा भुगतान, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान योजना की राशि प्राप्त की जा सकती है. यह खाता पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं अपने आधार कार्ड और मोबाइल से कोई भी यह खाता आसानी से खुलवा सकता है.