नवादा:जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित टीएस कॉलेज के पास गया नवादा सड़क पर शुक्रवार को यातायात पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. जिसे देखते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. वाहन चालक चेकिंग के डर से जांच स्थल से 100 मीटर दूरी पर खड़े हो गए. वहीं कुछ वाहन चालक पुलिस के खौफ से वहां से फरार हो गए.
नवादा: ये है चालान का खौफ, 100 मीटर दूर खड़े हो जाते हैं लोग
नवादा में यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वहीं इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई. साथ ही जुर्माने की राशि लेकर वाहन को मुक्त कर दिया गया.
जुर्माने की राशि लेकर वाहन को किया मुक्त
पुलिस को देख कर कई वाहन चालक अपने वाहन को फौरन मोड़ कर फरार होते हुए दिखाई दिए. कई वाहन चालक तो जांच स्थल तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. वहीं इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई. साथ ही जुर्माने की राशि लेकर वाहन को मुक्त किया गया. हालांकि जांच कितने दिनों तक चलना है इसके बारे में जानकारी देने से पुलिस कतराती रही. उनका कहना है कि इस मामले पर हमें बोलने की इजाजत नहीं है.
पूरा मामला
- यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
- वाहन चालक डर के मारे 100 मीटर दूर खड़े नजर आए
- जुर्माने की राशि लेकर वाहन को किया गया मुक्त
- यातायात नियमों का पालन करने की दी गयी हिदायत