बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल - थानाध्यक्ष नीरज कुमार

नवादा में शुक्रवार को पुलिस ने पेड़ से लटका हुए एक युवक का शव बरामद किया. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया गया है. परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है.

Dead body of young man recovered
युवक का शव बरामद

By

Published : Aug 16, 2020, 4:24 PM IST

नवादा: जिले में मेसकौर प्रखंड के तेतरिया पंचायत के छोटकी तेतरिया गांव में शुक्रवार की शाम पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान परमेश्वर चौहान के 30 वर्षीय बेटे महेश चौहान के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की ओर से इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
सूचना पाकर मेसकौर थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. नवादा सदर अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच पड़ताल की जानी चाहिए और मामले में जो भी अपराधी शामिल हो उन्हें सजा दी जाए. वहीं, मेसकौर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना के कारणों को स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस की ओर से घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details