नवादा: राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं के बाद से नवादा जिला पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में ठंड और कोहरे के बीच आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकस दिख रही है. नवादा की पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम के आदेश के बाद कौआकोल थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने रात्रि पैदल गश्ती की शुरुआत की है.
अपराध में आएगी कमी!
'पुलिस अधीक्षक मैडम के आदेशानुसार रूट चार्ट बनाकर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा कौआकोल बाजार, रानीबाजार, भालुआही, बड़राजी आदि विभिन्न स्थानों पर पैदल रात्रि गश्ती की जा रही है. वहीं, पैदल गश्त लगाने से अपराधमें कमी आएगी. आमजन इत्मीनान से अपने घरों में रह सकेंगे. साथ ही आपराधिक मंशा रखने वाले व्यक्तियों पर भी पुलिसकी कड़ी नजर बनी रहेगी.'- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष