नवादा: जिले के अकबरपुर और नरहट क्षेत्र में पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल के पोखर में लोगों ने एक अज्ञात शव को ऊपर तैरते देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है. जिसकी पहचान पुलिस करने में जुटी है.
नवादा में पुलिस ने 2 अज्ञात शव बरामद किए, पहचान में जुटी - नवादा जिला पुलिस
नवादा जिले में दिल दहला देने वाली 2 घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस ने 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 अज्ञात शव बरामद किए हैं. जिनकी पहचान करने में पुलिस जुटी है.
2 अज्ञात शव बरामद
वहीं, दूसरी घटना नरहट थाना क्षेत्र के डेढ़गांव की है. यहां भी पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस का मानना है कि एक व्यक्ति की मौत टेंपो पलटने से हुई है. क्योंकि घटनास्थल पर टेंपो का शीशा गिरा हुआ था, लेकिन वहां पर टेंपू बरामद नहीं किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
नरहट थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर अकबरपुर थाना प्रभारी से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन उनसे फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है.