नालंदा:जिले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर व्यवसायी के घर दिनदहाड़े हुए लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने नकद, हथियार के साथ 2 लुटेरा को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नालंदा के एसपी हरिप्रसाद एस ने बताया कि दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड को पुलिस चुनौती के रूप में लेकर कार्य कर रही थी. तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस लूटकांड में शामिल दो लुटेरा को लूटी गई रकम और हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.