नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुजुर्ग पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को दूसरे दिन अवैध शराब निर्माण के खिलाफ थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के मोकामा, गागन खुर्द, गंगटा और हाथोचक गांव में अवैध शराब निर्माण करने वाले कई शराब की भट्ठियों को तोड़ा गया. साथ ही उन जगहों से शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों को जब्त करते हुए नष्ट कर दिया गया.
नवादा: अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस ने लगातार दूसरे दिन चलाया छापेमारी अभियान - नवादा
जिले के रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुजुर्ग पंचायत के विभिन्न गांवों में शनिवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि इस छापेमारी में 500 लीटर तैयार जावा महुआ को नष्ट किया गया है. साथ ही 70 लीटर तैयार देसी महुआ शराब को जब्त कर लिया गया है. शराब की भट्ठियों के पास से शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले एक मशीन के साथ अन्य कई प्रकार की सामग्रियों की बरामद किया गया है. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
छापेमारी से शराब कारोबारियों में दहशत
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों की पहचान की जा रही है. पहचान के बाद उन पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. बता दें कि एक दिन पहले भी इसी पंचायत के चंपाकली गांव में उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह और थानाध्यक्ष की संयुक्त कार्रवाई में 80 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा लगातार चल रहे अवैध शराब निर्माण के खिलाफ की कार्रवाई से कारोबारियों में दहशत व्याप्त है.