नवादा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र का है. यहां झारखंड निर्मित देसी शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही बिना नंबर वाली एक बाइक को भी जब्त किया है.
नवादा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार - बुंदेलखंड थाना क्षेत्र
पुलिस को शराब तस्करों के पास से एक बैग देसी शराब बरामद हुआ है. वहीं, तस्करों की पहचान राहुल कुमार और नीतीश कुमार के रुप में हुई है. दोनों रजौली के सिराडोर के रहने वाले हैं.
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर
बुंदेलखंड थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को पुलिस अवर निरीक्षक शालिग्राम झा गीतांजलि होटल के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से 2 व्यक्ति आ रहे थे. लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस लौटने लगे. तभी पुलिस बल ने बाइक सवारों का पीछा कर उनको पकड़ लिया.
शराब को किया जब्त
पुलिस को शराब तस्करों के पास से एक बैग देसी शराब बरामद हुआ है. वहीं, तस्करों की पहचान राहुल कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है. दोनों रजौली के सिराडोर के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि उनके पास से मिली शराब से भरे बैग को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बताया कि जांच के बाद तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी.