बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बच्चा चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई, पुलिस हिरासत में दोनों - नवादा में बच्चे की चोरी

बिहार में बच्चा चोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नवादा में भी दो युवकों की जमकर पिटाई की गई है. फिलहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में बच्चे की चोरी
नवादा में बच्चे की चोरी

By

Published : Sep 12, 2022, 9:03 AM IST

नवादा: बिहार केनवादा में दो अज्ञात लोगों को बच्चा चोर समझकर पीटा (People Beat Two Youth In Nawada For Child Theft) गया है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र (Govindpur Police Station Area) स्थित इमली चौक स्थित गणेश शिक्षा मंदिर (Ganesh Siksha Mandir Nawada) के पास दो अज्ञात लोगों को देखा गया. जिसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की तब उनलोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया. उसके बाद दोनों युवकों की जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में बच्चा चोर समझकर लोगों ने की दो युवकों की पिटाई, 30 लोगों पर FIR

बच्चा चोर के संदेह में पिटाई: दरअसल नवादा जिले में आजकल छोटे बच्चों के चोरी का चलन बढ़ गया है. इसी मामले में बीते रविवार को गोविंदपुर थाना अंतर्गत इमली चौक के नजदीक दो अज्ञात युवकों को किसी की खोजबीन करते देखा गया. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें देखा उसके बाद शक के आधार पर पूछताछ की. जिसके बाद उनलोगों ने कुछ भी बता नहीं पाया फिर स्थानीय लोगों ने उन युवकों को पकड़कर बच्चों की चोरी करने वाले समझकर पिटाई कर दी.

ये भी पढे़ंःसिवान: सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में 2 महिला गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की भीड़ से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद साथ में थाना लेकर गई. जहां एएसआई सिकंदर ने दोनों युवकों से पूछताछ की लेकिन उन युवकों ने अभी तक कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details