बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने नारदीगंज बैंक लूटकांड का किया पर्दाफाश, 10 अपराधी गिरफ्तार - Ten accused involved in robbery arrested

नारदीगंज बैंक लूटकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास लूटी गई रकम, मोबाईल, कपड़े, जेवर, बाइक और हथियार बरामद किए हैं.

नवादा
नवादा

By

Published : Mar 22, 2021, 10:58 PM IST

नवादा: नारदीगंज बैंक लूटकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बैंक लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने बैंक लूटकांड में प्रयोग की गई बाइक, पिस्टल और मोबाइल के साथ लूट के पैसे से खरीदी गई बाइक, कपड़ा, जेवर और बर्तन भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: अनोखा फैसला: ...ताकि तबाह ना हो 3 जिंदगी, कोर्ट ने नाबालिग पिता को किया बरी

अपराधियों के पास से बरामद हुई लूटी गई रकम
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि 4 मार्च को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस मामले में 6 अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज की गई थी. जिसका पुलिस ने उद्भेदन करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी नवादा और उसके आस-पास के जिलों के निवासी हैं. आरोपियों की पहचान बिजली पासवान, राधे पासवान, विक्की राजवंशी, दीपक रमानी, अखिलेश चौधरी, दीपू कुमार उर्फ दीनदयाल चंद्रवंशी, राकेश उर्फ हरिओम शरण, पप्पू कुमार और महेश राजवंशी के रूप में हुई.

पुलिस ने अपराधियों के पास से 4 लाख 45 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 5 बाइक, 8 मोबाइल और लूट के पैसे से खरीदी गई कपड़े, गहने और बर्तन के अलावे चार देसी कट्टा और चार कारतूस भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details