बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: जंगल में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, 1 गिरफ्तार, सामान जब्त

नवादा के जंगलों में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की खेप बरामदी की है. साथ मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया, अन्य भागे हुए तस्करों की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नवादा
नवादा

By

Published : May 27, 2021, 1:49 PM IST

नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी जंगलों में पुलिस (Police) ने छापेमारी कर देशी महुआ और शराब (Liquor) के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार(Arrest) किया. थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि कुंभियातरी के जंगलों में देशी महुआ शराब का निर्माण किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए एएसआई निरंजन सिंह और पुलिस बल के साथ छापेमारी की.

ये भी पढ़ें :कटिहार में 256 बोतल विदेशी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार


पुलिस ने भागने के क्रम में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
पुलिस बल को देखते ही वहां मौजूद धंधेबाज इधर-उधर भागने लगे. किसी तरह घेराबंदी कर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.जिसकी पहचान भड़रा निवासी भागीरथ यादव के रूप में हुई. झाड़ी की तलाशी करने पर एक ही जगह दो भट्ठियां चालू अवस्था में पाईं गई. साथ ही चार उजले रंग के प्लास्टिक के गैलन में 80 लीटर महुआ (देशी शराब),पांच एल्युमिनियम की छोटा-बड़ा तसला और दो शराब निर्माण करने वाली मशीन बरामद की गई.

फरार हुए धंधेबाजों की जल्द होगी गिरफ्तारी

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं फरार हुए धंधेबाजों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस छापेमारी में जुटी है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details