नवादा: जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विभिन्न कांडों में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से देशी पिस्टल, कट्टे, कारतूस और नकद रुपये बरामद किए गए हैं. सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 4 अपराधी सुरेश महतो, शंकर कुमार, विनोद महतो और शैलेन्द्र कुमार जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धामपुर गांव के रहनेवाले हैं. वहीं राजेश कुमार उर्फ रंजू धामपुर गांव का रहने वाला है.
नवादा: 5 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विभिन्न कांडों में थे लिप्त - काशीचक थाना क्षेत्र
सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुरेश महतो के पास से देसी पिस्टल, 2 कारतूस और 79 हजार, शंकर कुमार के पास एक देसी कट्टा, 1 लाख 20 हजार रुपये, संजय कुमार चौधरी उर्फ संजीव से 2 गोली 45 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं.
बरामद किए गए हथियार और नकद
सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सुरेश महतो के पास से देसी पिस्टल, 2 कारतूस और 79 हजार, शंकर कुमार के पास एक देसी कट्टा, 1 लाख 20 हजार रुपये, संजय कुमार चौधरी उर्फ संजीव से 2 गोली 45 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं.
लूट की घटना को देने वाले थे अंजाम
बता दें कि पिछले दिनों जिले में कई घटनाएं हुईं थी. इसमें, रोह थाना क्षेत्र से इनोवा सहित दो सड़क निर्माण कर्मी के अपहरण, कादिरगंज थाना क्षेत्र से लोहे के छड़ बेचकर वापस आ रहे ट्रक ड्राइवर से 4 लाख 91 हजार 960 रुपये की लूट, पकरीबरावां थाना क्षेत्र में दो लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही अपराधी काशीचक बाजार से ज्वेलर्स की दुकान से लूट की घटना को अंजाम देनेवाले थे. लेकिन इससे पहले पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.