बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार - नवादा में साइबर अपराधी गिरफ्तार

नवादा में पुलिस की कार्रवाई (Police Action in Nawada) के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले से 11 साइबर अपराधियों गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में पुलिस को मिली सफलता
नवादा में पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Oct 20, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 4:43 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के वारिसलीगंज इलाके में पुलिस की कार्रवाई के दौरान 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (Police arrested cyber criminals in Nawada) किया गया है. अपरधियों के पास से कैश, लैपटॉप और 28 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जा रही है.

पढ़ें-नवादा में साइबर अपराधियों के घर छापा, 17 लाख रुपये बरामद.. महिला समेत दो गिरफ्तार

डिआईयू की टीम का गठन: बता दें कि एसपी डॉक्टर गौरव मंगला को साइबर अपराधियों की जानकारी मिली जिसके बाद एसपी की देख रेख में डिआईयू की टीम का गठन किया गया जिसके बाद छपेमरी की गई. इस दौरान अपसढ, मिरविधा, गोसपुर और कतरीडीह से कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसमें गोसपुर के साइबर अपराधियों के पास से 1 लाख 22 हजार 200, रुपए नगद सहित 13 मोबाइल, तीन विभिन्न बैंकों के पासबुक, दो सीम कार्ड को भी जब्त किया गया है. वहीं अपसढ़ के अपराधियों के पास से 15 मोबाईल और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है.

"गिरफ्तार सभी अपराधियों से कड़ी पूछ ताछ की जा रही है उनके अन्य सदस्यों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है."-महेश चौधरी, एसडीपीओ

पढ़ें-नवादा से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो पन्नों पर लिख रखे थे 'टार्गेट' लोगों के फोन नंबर

Last Updated : Oct 20, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details