बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - बीडीओ राजमिति पासवान

शनिवार को थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर की अध्यक्षता में नरहट, चंदनी चौक और शेखपुरा बाजार के दुकानदारों और बैंकर्स के साथ बैठक कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पर विचार विमर्श किया गया.

Nawada
पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों के साथ की बैठक

By

Published : Mar 6, 2021, 10:45 PM IST

नवादा: जिले में लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिख रहा है. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कई तरह की रणनीति भी बना रही है. इसी कड़ी में शनिवार को थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर की अध्यक्षता में नरहट, चंदनी चौक और शेखपुरा बाजार के दुकानदारों और बैंकर्स के साथ बैठक कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पर विचार विमर्श किया गया.

पढ़े:'प्रधानमंत्री को तेजस्वी मानते हैं अपना आदर्श, तो अब लगवा लें कोरोना का टीका'

कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कैसे की जाए इस विषय पर दुकानदारों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. दुकानदारों से बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने और रात्रि गस्ती पर भी चर्चा हुई. इस दौरान बीडीओ राजमिति पासवान ने सक्षम दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि पुलिस के सहयोग के लिए सभी दुकानदार मिलकर सुरक्षा के मद्देनजर अपने स्तर से दो रात्रि प्रहरी की भी व्यवस्था कर सकते हैं, जिससे दुकानों में चोरी की घटना पर रोक लगाई जा सके.

लोगों से की सहयोग की अपील
इस मौके पर थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने कहा कि हमारे पास जो भी बल है, उससे क्षेत्र में पूरी सुरक्षा का प्रयास करेंगे, लेकिन आप सभी का सहयोग जरूरी है. जनता के सहयोग के बिना पुलिस सफल नहीं हो सकती. इस मौके पर सीओ रजनी कुमारी, दुकानदार उमाचरण गुप्ता, मो इरशाद, महेंद्र मेहता समेत नरहट और शेखपुरा के सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details