नवादाःजिले के आईटीआई परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और डीएम कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मंत्री ने आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया और परिसर में पौधारोपण भी किया.
193 बेरोजगारों का चयन
इस मेले में 19 कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें कुल 768 कैंडिडेटों का बायोडाटा प्राप्त हुआ. आवेदकों में से 193 बेरोजगारों का स्थल चयन किया गया. मेले में एनसीएस पोर्टल पर कैंडिडेटों का निबंधन किया गया और विभिन्न विभागों ने उन्हें सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी. बता दें यह नियोजन सह मार्गदर्शन मेला शुक्रवार को भी आईटीआई परिसर में जारी रहेगा.