बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गायकी के जरिए कोरोना पर संदेश, सिंगर पीयूष PM की अपील के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक - PM मोदी

सिंगर पीयूष ने कहा है कि इस गाना को लिखने और गाने का सिर्फ एक ही मकसद है कि लोगों को कोरोना जैसे महामारी के प्रति जागरूक किया जाए. हमने इस गाने में सोशल डिस्टेंसिंग, लक्ष्मण रेखा और 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के दीये जलाने के आह्वान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का छोटा सा प्रयास किया है.

सिंगर पीयूष
सिंगर पीयूष

By

Published : Apr 5, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 4:10 PM IST

नवादा :पूरा विश्व इस वक्त कोरोना महामारी की चपेट में है. वहीं, भारत में भी इसका प्रकोप जारी है और सरकार की ओर से महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी ना किसी माध्यम से लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए हौसला बढ़ा रहे हैं. यहां का स्थानीय गायक भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की कोशिश में जुटे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

युवा सिंगर पीयूष प्रेमी अपने गाने के जरिए इन दिनों अपने न्यू एरिया स्थित घर में ही रहकर प्रधानमंत्री मोदी के संदेश और कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पीयूष बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुकत रखते हैं. उनके पिता श्रवण कुमार पत्रकार रह चुके हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सिंगर पीयूष

मगही और भोजपुरी में कई गानों से मचा चुके हैं धूम
पीयूष मगही, भोजपुरी और हिंदी में गाना गाते हैं. स्टेज शो करते हैं. उनका अपना एक छोटा सा रिकॉर्डिंग स्टूडियो है, जोकि लॉकडाउन की वजह से बंद है. इनके कई गाने ऐसे हैं, जो यूट्यूब पर काफी धूम मचा चुका है. इनकी खासियत यह है कि गाना रिकॉर्डिंग के साथ-साथ लिखना और गाना भी जानते हैं.

पूरा गाना सुने

कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करना है मकसद- पीयूष
सिंगर पीयूष ने कहा है कि इस गाने को लिखने और गाने का सिर्फ एक ही मकसद है. लोगों को कोरोना जैसे महामारी के प्रति जागरूक करना है. हमने इस गाने में सोशल डिस्टेंसिंग, लक्ष्मण रेखा और 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के दीये जलाने के आह्वान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का छोटा सा प्रयास किया है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details